72 साल के रिटार्यड इंजीनियर 8 घंटे तक रहे डिजिटल अरेस्ट, लूटे 10.3 करोड़ रुपये
Digital Arrest Scam: दिल्ली में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है जिसमें एक 72 साल के बुजुर्ग के 10.3 करोड़ रुपये लूट लिए गए. इन्हें 8 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया. वीडियो के जरिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
Digital Arrest Scam: दिल्ली के रोहिणी में एक 72 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर के साथ एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि उन्हें 8 घंटे तक डिजिटल रूप से हिरासत में रखने के बाद करीब 10.3 करोड़ रुपये का स्कैम किया गया. पुलिस के मुताबिक, यह घटना रोहिणी के सेक्टर 10 में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ घटी. स्कैम करने वाले विदेश से कॉल करने वाले लोग थे, लेकिन उनके कुछ मददगार भारत में थे, जिन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में सारी जानकारी जुटाई थी.
स्कैम की शुरुआत तब हुई जब व्यक्ति को ताइवान से एक पार्सल के बारे में फोन आया. कॉल करने वाले ने बताया कि उनका नाम लिखा हुआ एक पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है, जिसमें अवैध ड्रग्स हैं. इसके बाद, उसे मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच से बात करने को कहा गया. फिर, स्कैमर ने व्यक्ति से Skype पर वीडियो कॉल करने को कहा और उसे 8 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया. इस दौरान, उसने बुजुर्ग व्यक्ति को डराया और उन्हें कई बैंक अकाउंट्स में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने पर मजबूर कर दिया.
आरोपियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को धमकी भी दी कि उनके बच्चे, जो दुबई और सिंगापुर में रहते हैं, भी उनकी गिरफ्त में हो सकते हैं. आखिरकार, व्यक्ति के परिवार ने पुलिस से कॉन्टैक्ट किया और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस मामले में कुछ पैसे फ्रीज कर दिए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.