CM योगी ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी! इतने प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन
युवा सहकार सम्मेलन 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की. अब उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक से किसानों को सिर्फ 6% ब्याज पर कर्ज मिलेगा.
उत्तर प्रदेश: रविवार, 21 दिसंबर 2025 को युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया. इस खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की और किसानों के हित में एक बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी दिशा में अब उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) से मिलने वाले कर्ज की ब्याज दर घटाई जाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब किसानों को यह कर्ज केवल 6 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा. उन्होंने साफ किया कि इस ब्याज में राज्य सरकार भी योगदान देगी, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों के लिए सस्ता और आसान कर्ज मिलेगा. इससे खेती की लागत घटेगी और किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. सरकार का उद्देश्य है कि अन्नदाता किसान आत्मनिर्भर बनें और उन्हें आर्थिक परेशानियों से राहत मिले.