पहले पेंडिंग केस की सिफारिश, फिर सिर फोड़ने की धमकी; नकुड़ की SDM संगीता राघव को फोन पर मिली धमकी

Saharanpur News: सहारनपुर के नकुड़ की एसडीएम संगीता राघव को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपी ने फोन कर महिला पीसीएस अधिकारी संगीता राघव से पहले पेंडिंग काम को पूरा करने की सिरफारिश की. फिर सिर फोड़ने की धमकी भी दी. आरोपी देवरिया जिले का बताया जा रहा है, जिसने गंगोह इलाके के बीनपुर में रहने वाले हरेंद्र सिंह के पेडिंग काम के सिलसिले में फोन किया था.

India Daily Live


Saharanpur News: देवरिया के एक शख्स ने सहारनपुर के नकुड़ की एसडीएम संगीता राघव को न सिर्फ फोन कर अभद्र बातें कहीं, बल्कि उसने उन्हें सिर फोड़ने की भी धमकी दी. कहा जा रहा है कि आरोपी ने एसडीएम को एक काम के सिलसिले में फोन किया था. आरोपी ने जिस काम के लिए फोन किया था, वो काफी दिनों से पेंडिंग था. पहले तो उसने काम पूरा करने की सिफारिश की. इसके बाद सिर फोड़ने की धमकी देते हुए अभद्र बातें कही. एसडीएम की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

आरोपी की पहचान देवरिया जिले के संजय सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के ही गंगोह इलाके के बीनपुर में रहने वाले हरेंद्र सिंह के पेडिंग काम के सिलसिले में आरोपी ने फोन किया था. फिलहाल, आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

एसडीएम की शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352, 351(3), 121(1), 224, 79 के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि मामले की जांच और आरोपी को दबोचने के लिए एक टीम देवरिया भेजी गई है. 

कौन हैं संगीता राघव?

संगीता राघव, हरियाणा के गुरुग्राम इलाके की रहने वाली हैं. नकुड़ से पहले रामपुर मनिहारान की एसडीएम थीं. संगीता के पिता दिनेश राघव इंडियन नेवी में अफसर रहे हैं. साल 2017 में संगीता ने UPPCS परीक्षा दी. एग्जाम में असफल होने के बाद उन्होंने एक बार फिर से 2018 में UPPCS क्लीयर कर लिया. पूरे यूपी में उनका दूसरा रैंक था.