लखनऊ के पास स्लीपर AC में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत

खनऊ के बाहरी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक स्लीपर AC बस में अचानक आग लग गई. इस हादसे में पांच लोग, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जलकर मौत के मुंह में समा गए.

auth-image
Princy Sharma

Lucknow AC Sleeper Bus Fire Accident: लखनऊ के बाहरी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक स्लीपर AC बस में अचानक आग लग गई. इस हादसे में पांच लोग, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जलकर मौत के मुंह में समा गए. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 5 बजे लखनऊ के मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर हुई.

दिल्ली जा रही इस बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जो बिहार से आ रहे थे. आग ने पहले बस को पूरी तरह अपनी चपेट में लिया और फिर बस करीब 1 किलोमीटर तक जलती रही. हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, लेकिन अचानक धुएं ने बस को भर दिया, जिससे पूरे वाहन में हड़कंप मच गया.

India Daily