सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर CM योगी ने निकाली 'एकता यात्रा', बढ़ाया देशभक्ति का जज्बा
सोमवार को गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में एकता यात्रा निकाली गई, जो सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित थी. यात्रा में तिरंगे के साथ लोग उत्साह से भरे हुए थे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंजे.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में सोमवार को गोरखपुर शहर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब CM योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 'एकता यात्रा' निकाली गई. यह यात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभक्ति का जोश और एकता की भावना हर कदम पर गूंजती रही.
तिरंगे के साथ उत्साही लोग सड़क पर उतरे, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंजे. नगर निगम परिसर से गीता वाटिका तक इस यात्रा ने शहर भर में उत्सव सा माहौल बना दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इस यात्रा का नेतृत्व करते हुए गोलघर काली मंदिर के पास सरदार पटेल चौराहे तक कदम बढ़ाए.