उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर! भारी बारिश से उफान पर नदियां, स्कूल हुए बंद; कई लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश और नदियों के उफान ने बड़ा संकट पैदा कर दिया है जिससे वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, झांसी, आगरा, कानपुर देहात और कानपुर नगर सहित कम से कम 18 जिले प्रभावित हुए हैं.

Princy Sharma

Uttar Pradesh Rain: उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश और नदियों के उफान ने बड़ा संकट पैदा कर दिया है जिससे वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, झांसी, आगरा, कानपुर देहात और कानपुर नगर सहित कम से कम 18 जिले प्रभावित हुए हैं.  गंगा, यमुना और चंबल नदियों के बढ़ते जलस्तर ने सैकड़ों घरों को जलमग्न कर दिया है और गांवों का संपर्क टूट गया है. सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में SDRF, NDRFऔर पीएसी की राहत एवं बचाव टीमें तैनात की गई हैं. राज्य सूचना निदेशक विशाल सिंह के अनुसार, बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई है. 

एक मजबूत मानसूनी रेखा के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मानसून सक्रिय बना हुआ है. रविवार को लखनऊ में भारी बारिश हुई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की. सुल्तानपुर में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं, जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता के आदेश पर कक्षा 8 तक के सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.