ED ने मशहूर यूट्यूबर के घर मारा छापा, करोड़ों की लग्जरी कार जब्त; जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर और फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट अनुराग द्विवेदी पर ED ने छापा मारा. मनी लॉन्ड्रिंग जांच में लखनऊ-उन्नाव के 9 ठिकानों से लैंबॉर्गिनी उरुस, मर्सिडीज, BMW सहित लग्जरी कारें जब्त कीं.

Princy Sharma

नवाबगंज: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर और फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट अनुराग द्विवेदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लखनऊ के नवाबगंज में उनके घर पर छापा मारा. तलाशी के दौरान एजेंसी ने लैंबॉर्गिनी, मर्सिडीज और BMW समेत पांच लग्जरी कारें जब्त कीं, जिनकी कीमत करीब ₹5 करोड़ है. 

सभी गाड़ियों को ED के लखनऊ रीजनल ऑफिस ले जाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ और उन्नाव में अनुराग से जुड़े नौ ठिकानों पर भी छापे मारे गए. यह कार्रवाई PMLA के तहत मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है. दरअसल, एजेंसी का आरोप है कि उन्होंने नेटवर्क, फर्जी बैंक खातों और बिचौलियों के जरिए बड़े पैमाने पर अवैध वित्तीय लेन-देन किए.