जयपुर के पास आधी रात को हंगामा, मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर विवाद; पुलिसकर्मी घायल
गुरुवार देर रात जयपुर के पास चोमू में एक मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने के दौरान तनाव भड़क गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिससे कुछ लोग घायल हो गए.
जयपुर: गुरुवार देर रात जयपुर के पास चोमू कस्बे में बस स्टैंड के पास एक मस्जिद के बाहर पड़े पत्थरों को हटाने के दौरान हुए विवाद के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया. अधिकारियों के मुताबिक, ये पत्थर काफी समय से वहां पड़े थे और उन्हें आपसी सहमति से हटाया जा रहा था. शुरुआत में यह काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था.
हालात अचानक तब बिगड़ गए जब कुछ लोगों ने इस काम का विरोध करना शुरू कर दिया. बहस जल्द ही एक गंभीर विवाद में बदल गई और इलाके में तनाव फैल गया. रात करीब 2 बजे, कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.