झारखंड में बड़ा हादसा, कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर; राहत कार्य शुरू
झारखंड के देवघर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई. हादसा सुबह करीब 4:30 बजे जमुनिया जंगल के पास हुआ, जहां ट्रक गैस सिलेंडरों से लदा हुआ था.
Jharkhand Kanwariya Accident: झारखंड के देवघर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई. हादसा सुबह करीब 4:30 बजे जमुनिया जंगल के पास हुआ, जहां ट्रक गैस सिलेंडरों से लदा हुआ था.
देवघर के उप जिला अधिकारी नमन प्रियेश लक्ष्मण के मुताबिक, 'हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हुए हैं. 8 घायलों को देवघर के AIIMS में भेजा गया है, जबकि बाकी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.' डीआईजी (दुमका जोन) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि यह हादसा बस और ट्रक के बीच सिरों में टक्कर के कारण हुआ. इस घटना ने सभी को हिला दिया है.