MCD Election Results: दिल्ली में ‘कमल’ का कमाल... MCD उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत!
दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को तीन सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल करने में सफल रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को तीन सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल करने में सफल रही है. इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा किया है. कुल 12 वार्डों में हुए उपचुनाव में 38.51 प्रतिशत मतदान हुआ था.
यह मतदान प्रतिशत साल 2022 में हुए एमसीडी चुनावों के मुकाबले काफी कम है, जब 50.47 प्रतिशत वोट पड़े थे. इन 12 सीटों में से नौ सीटें पहले भारतीय जनता पार्टी के पास थीं, इसलिए इस उपचुनाव में पार्टी को कुछ नुकसान झेलना पड़ा है. उपचुनाव वाली सीटों में मुंडका, शालीमार बाग बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका बी, ढिचाऊ कलां, नारायणा, संगम विहार ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं.