बारिश से तरबतर हुआ दिल्ली-NCR! कई इलाकों में जलभराव और जाम, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

दिल्ली-NCR में सोमवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई, जिससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली. रविवार रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा. इस बारिश के कारण जहां मौसम सुहावना हो गया, वहीं कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली.

auth-image
Princy Sharma

Delhi Weather Rain: दिल्ली-NCR में सोमवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई, जिससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली. रविवार रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा. इस बारिश के कारण जहां मौसम सुहावना हो गया, वहीं कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली. खासकर कश्मीरी गेट आईएसबीटी और आसपास के इलाकों में गाड़ियों की रफ्तार पर असर पड़ा.

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक राजधानी में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. सोमवार को अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 27°C के आसपास रहने की संभावना है.

India Daily