Delhi Rain: दिल्ली में बाढ़ का खतरा! यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर, 15,000 से ज्यादा लोगों को पहुंचाया सुरक्षित जगह

सितंबर 2025 में दिल्ली पर मानसून ने कहर बरपा दिया है. यमुना नदी का जलस्तर 2 सितंबर को 205.80 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से काफी ऊपर है. हथिनीकुंड बैराज से 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना बाजार, शाहदरा और मयूर विहार जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया.

Princy Sharma

Delhi Rain: सितंबर 2025 में दिल्ली पर मानसून ने कहर बरपा दिया है. यमुना नदी का जलस्तर 2 सितंबर को 205.80 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से काफी ऊपर है. हथिनीकुंड बैराज से 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना बाजार, शाहदरा और मयूर विहार जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था और अब तक 15,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

राज्य सरकार ने राहत और बचाव के लिए NDRF की 72 बोट्स तैनात की हैं और कई राहत शिविर भी बनाए गए हैं. ड्रेनेज की सफाई और डिसिल्टिंग का काम भी तेज़ी से चल रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार है.