Budget 2026

दिल्ली के आसमान में धुंध और कोहरा की परत, इन इलाकों में 400 पार AQI

भारत की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी धुंध और कोहरा छाया रहा. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा गया है.

Princy Sharma

नई दिल्ली:  दिल्ली में गुरुवार को आसमान में धुंध और कोहरे की एक परत देखी गई. इसमें पॉल्यूटेंट थे, जिससे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' हो गया. यह पिछले कुछ दिनों से 'खराब' की कैटेगरी में था. शहर के कई इलाकों में, खराब होती एयर क्वालिटी की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. 

गुरुवार को धुंध बनने की वजह से नेशनल कैपिटल के कई इलाके प्रभावित रहे. इनमें कर्तव्य पथ, आनंद विहार, बुराड़ी और अक्षरधाम शामिल हैं. इसके अलावा, आनंद विहार और विवेक विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रम से 408 और 415 रहा, जिससे उन्हें 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया.