कब दिल्ली-NCR को 'जहरीली' हवा से मिलेगी राहत? 500 के पार AQI, जानें क्या है राज्य का हाल
दिल्ली-NCR की हवा शनिवार सुबह फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई, नोएडा में AQI 561 रिकॉर्ड हुआ. क्लाइमेट ट्रेंड्स की स्टडी के अनुसार, 2015-2025 के डेटा में दिल्ली पिछले एक दशक में भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में हवा की क्वालिटी आज शनिवार सुबह फिर से खतरनाक लेवल पर पहुंच गई है. CPCB और दूसरी मॉनिटरिंग एजेंसियों के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, नोएडा में सुबह 7:47 बजे AQI 561 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह ‘खतरनाक’ कैटेगरी में आ गया है.
एनवायरनमेंटल थिंक टैंक क्लाइमेट ट्रेंड्स के एक नए एनालिसिस से पता चलता है कि दिल्ली पिछले एक दशक में भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा है. स्टडी में 11 बड़े भारतीय शहरों के लिए 2015 से नवंबर 2025 तक के एयर क्वालिटी डेटा का रिव्यू किया गया.