दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पहचान बदलने की कराई थी सर्जरी
दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले की विदेशी प्रकोष्ठ ने तीन अलग-अलग अभियानों में बांग्लादेश से 10 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से आठ को शालीमार बाग थाना क्षेत्र से और दो को महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
Bangladeshi Transgender Arrested: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले की विदेशी प्रकोष्ठ ने तीन अलग-अलग अभियानों में बांग्लादेश से 10 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से आठ को शालीमार बाग थाना क्षेत्र से और दो को महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान पता चला कि वे अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और दिन में भीख मांगते थे और रात में अश्लील हरकतें करते थे. गिरफ्तार व्यक्तियों ने महिला जैसा दिखने के लिए लिंग पुष्टिकरण सर्जरी करवाई थी.
पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हैदरपुर मेट्रो स्टेशन और नई सब्जी मंडी, महेंद्र पार्क के पास देखे गए हैं. सूचना के आधार पर, टीम ने एक मुखबिर की मदद से नियमित जांच के दौरान छापेमारी की. शालीमार बाग थाना क्षेत्र के हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास आठ और महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के नई सब्जी मंडी में दो संदिग्धों को रोका गया. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने खुद को भारतीय नागरिक बताया, लेकिन उनके विरोधाभासी बयानों और संदिग्ध व्यवहार से उनकी पहचान पर संदेह पैदा हो गया.