रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा दावा, कहा-'...खुद छोड़ सकते हैं कप्तानी'

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma: भारत के लीजेंड क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया है कि अगर रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी रहता है, तो वह खुद कप्तानी छोड़ सकते हैं. पिछले कुछ मैचों में रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिससे फैंस और एक्सपर्ट ने उन पर सवाल उठाए हैं.

auth-image
Princy Sharma

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma: भारत के लीजेंड क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया है कि अगर रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी रहता है, तो वह खुद कप्तानी छोड़ सकते हैं. पिछले कुछ मैचों में रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिससे फैंस और एक्सपर्ट ने उन पर सवाल उठाए हैं. खासकर जब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पोजीशन में बदलाव करते हुए खुद को नंबर 6 पर भेजा, लेकिन फिर भी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.

इसे लेकर सुनील गावस्कर ने ABC स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि रोहित अगले कुछ मैचों में जरूर खेलेंगे, लेकिन अगर उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं होता है तो वह खुद कप्तानी छोड़ सकते हैं.  गावस्कर ने कहा, 'रोहित एक बहुत ही जिम्मेदार खिलाड़ी हैं और वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे. वह भारतीय क्रिकेट से गहरे प्यार करते हैं. अगर वह अगले कुछ मैचों में रन नहीं बनाते, तो मुझे लगता है कि वह खुद कप्तानी छोड़ देंगे.'

India Daily