Pakistan vs Canada Pitch Report: करो या मरो के मैच में कैसी होगी पिच, क्या पाकिस्तान उभरेगा या बिखरेगा?
Pakistan vs Canada Pitch Report: T20 विश्वकप के अपने पहले 2 मैचों में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान की टीम लगभग बाहर होने की कगार पर खड़ी है. हालांकि तकनीकी रूप से पाकिस्तान के टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं.
Pakistan vs Canada Pitch Report: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे T20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम को पहले अमेरिका और फिर भारत से हार का सामना करना पड़ा है. इसके चलते पाकिस्तान की टीम फिलहाल टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. भले ही तकनीकी रूप से पाकिस्तान की टीम की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं लेकिन उसके लिए यह राह आसान नहीं होने वाली है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अभी कनाडा और आयरलैंड से बड़ी जीत की उम्मीद करनी होगी और साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि अमेरिका की टीम को आयरलैंड और भारत के हाथों हार का सामना करना पड़े. अगर ऐसा होता है तो उसके लिए टूर्नामेंट नेट रन रेट के तहत खुला रहेगा. इसी को देखते हुए पाकिस्तान ने कनाडा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कमर कस ली है. जिससे पहले आइये एक नजर पिच रिपोर्ट पर डालते हैं.