बोंडी बीच आतंकी हमला: हमलावरों का पाकिस्तान कनेक्शन! देखें सनसनीखेज दावों वाला वीडियो
सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान बाप-बेटे साजिद अक्रम (50) और नवीद अक्रम (24) ने आतंकी हमला किया. 15 लोगों की मौत हुई, जिसमें बच्चे भी शामिल. पिता पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, बेटा घायल है.
नई दिल्ली: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ आतंकी हमला, जिसमें पाकिस्तानी मूल सैयद अक्रम और नवेद अक्रम शामिल थे. ये लोग ISI और ISIS से जुड़े बताए जा रहे हैं. ये आतंकवादी हमला भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से मेल खाता है. घटना के बाद जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें दोनों आतंकवादियों को बेरहमी से बंदूक चलाते देखा जा सकता है. रविवार शाम को हुए इस आतंकवादी हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है.
न्यू साउथ वेल्स की पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस आतंकवादी हमले की जानकारी दी है. पुलिस ने कहा है कि इस आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले दोनों हमलावर बाप-बेटे हैं. पिता का नाम साजिद अकर्म था, जो 50 साल का है. वो अब मारा जा चुका है. वहीं बेटे की उम्र 24 साल है और उसका नाम नवीद अकर्म है. पुलिस कार्रवाई में साजिद अकर्म मारा गया, जबकि नवीद अकर्म गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.