थम गया जंग! लेकिन वोलोदिमीर जेलेंस्की की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, क्या है ट्रंप का इरादा?
यूक्रेन और रूस के बीच तनाव अभी थमता नजर आ रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की समस्या कितने बढ़ेगी इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच तनाव पिछले कई सालों से चल रहा है. हालांकि अभी के लिए यूक्रेन के लिए कड़ाके की ठंड की वजह से और भी ज्यादा समस्या बढ़ गई है. ऐसे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव को मानते हुए तनाव कम करने के लिए सरेंडर करने का फैसला लगभग ले चुके हैं. यूक्रेन में चुनाव भी होना है, ऐसे में जेलेंस्की का फैसला ना केवल यूक्रेन के भविष्य के लिए बल्कि उनके भविष्य के लिए भी यह फैसला बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है.
वोलोदिमीर जेलेंस्की हमेशा से अमेरिका पर निर्भर थे, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के पीछे होते देख जेलेंस्की अपना फैसला बदलने लगे हैं. ऐसे में अब जेलेंस्की को लेकर यह सवाल उठ रहा कि अगर वह अपने देश के चुनाव को हार जाते हैं तो क्या वह भी अपने देश से भाग जाएंगे. हालांकि आने वाले समय में ही इसके जवाब मिलेंगे लेकिन अभी के लिए जेलेंस्की ने इस लड़ाई से पीछे हटने का फैसला लिया है.