दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर से डरे आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने बनवाए 6 न्यूक्लियर बंकर
पाकिस्तान ये बंकर पंजाब और सिंध में बना रहा हैं. जहां हर बंकर में 150 लोग रह सकते हैं. इसकी लागत करीब 1.25 बिलियन डॉलर है. इसका ठेका तुर्की कंपनी को दिया गया.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है. मार्च 2024 में 64,810 अरब रुपये का कर्ज था, जो अक्टूबर 2025 में बढ़कर 66,989 अरब हो गया. आम पाकिस्तानी दाने-दाने को मोहताज हैं, लेकिन आर्मी चीफ आसिम मुनीर फील्ड मार्शल बनने के बाद CDF बन गए और उन्होंने 6 स्पेशल न्यूक्लियर-हार्डेंड बंकर बनवाने का ऑर्डर दिया.
ये बंकर पंजाब और सिंध में बन रहे हैं, जहां हर बंकर में 150 लोग रह सकते हैं. इसकी लागत करीब 1.25 बिलियन डॉलर है. इसका ठेका तुर्की कंपनी को दिया गया. ये बंकर न्यूक्लियर अटैक, EMP, वेंटिलेशन, टनल से जुड़े – लेकिन बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में नहीं, जहां BLA और TTP का खतरा है। क्यों? क्योंकि वहां अशांति है.