पाकिस्तानी सैनिकों का गाजा भेजने का दबाव…जानें ट्रंप की दोस्ती असीम मुनीर को कैसे पड़ रही भारी?
पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ट्रंप की नजदीकी से मुश्किल में फंस गए हैं. अमेरिका गाजा स्टेबलाइजेशन फोर्स में पाकिस्तानी फौज भेजने का दबाव डाल रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बढ़ती नजदीकी की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंप के साथ उनकी बार-बार की मुलाकातें, दोस्ताना रिश्ते और व्हाइट हाउस के दौरे अब उनके लिए पाकिस्तान के अंदर और ग्लोबल लेवल पर एक समस्या बनते जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने आसिम मुनीर से गाजा में शांति मिशन के हिस्से के तौर पर पाकिस्तानी सैनिकों को भेजने पर विचार करने को कहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह रिक्वेस्ट उनके लिए गंभीर मुश्किलें खड़ी कर सकती है. अगर पाकिस्तान सहमत होता है, तो इससे देश में लोगों में जबरदस्त गुस्सा भड़क सकता है. अगर वह मना करता है, तो इससे अमेरिका के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं. दोनों ही तरह से, कहा जा रहा है कि मुनीर एक मुश्किल स्थिति में फंस गए हैं. सूत्रों का कहना है कि आसिम मुनीर जल्द ही ट्रंप से मिलने के लिए फिर से वॉशिंगटन जा सकते हैं.