जनवरी में उत्तर भारत में ठंड का कहर! कड़ाके की सर्दी से जूझेंगे लोग, देखें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi Weather Update: आज, राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. नए साल के पहले दिन ही मौसम ने करवट ली है और पूरे देश के ज्यादातर हिस्सो में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में जहां शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है, वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो रही है. बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैलानी इन इलाकों में पहुंचे हुए हैं.

Princy Sharma

Delhi Weather Update: आज, राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. नए साल के पहले दिन ही मौसम ने करवट ली है और पूरे देश के ज्यादातर हिस्सो में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में जहां शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है, वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो रही है. बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैलानी इन इलाकों में पहुंचे हुए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता में कमी आई है. गुरुवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में भी घना कोहरा है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में बुधवार को शीतलहर का असर पूरे दिन देखा गया था. हालांकि, दोपहर में कुछ समय के लिए हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन उसका कोई खास असर ठंड पर नहीं पड़ा. आज भी दिनभर आंशिक तौर पर बादल रह सकते हैं और घना कोहरा जारी रहेगा. इसके साथ ही बर्फीली हवाएं भी चलेंगी, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है.