राजौरी में बढ़ी हलचल, चुन-चुन कर बदला लेगी सेना, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के मंडी इलाके में देर शाम गोलियां चली. दरअसल तलाशी दलों को देखकर आतंकवादियों ने कुछ गोलियां चलाई और फिर जवाबी कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.

India Daily Live

 


जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच छिटपुट मुठभेड़ हुई. अधिकारियों के मुताबिक यह मुठभेड़ कल यानी मंगलवार शाम करीब साढ़े बजे के बीच में हुई है. जब पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर थाना मंडी के निचले करयोटे गांव में पहुंचे.

उन्होंने बताया कि तलाशी दलों को देखकर आतंकवादियों ने कुछ गोलियां चलाई और फिर जवाबी कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. अधिकारियों ने बताया कि संक्षिप्त गोलीबारी में कोई घायल नहीं है. उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और आतंकवादियों की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.