Sabka Hisab Hoga: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा,विपक्ष की होगी घोर परीक्षा?
Sabka Hisab Hoga : 2024 की लड़ाई अब हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ी जाएगी... ये बात लगभग साफ हो चुकी है.. नमस्कार मैं हूं विवेक शांडिल्य और शुरू हो चुका है आपका पसंदीदा डिबेट शोे.. सबका हिसाब होगा... विपक्ष के सामने बड़ा संकट है.. संकट ये कि राम के दरबारी बने तो बीजेपी की पिच पर खेलना हो जाएगा.. और अगर भगवान राम पर आस्था नहीं दिखाई तो हिंदू वोटर नाराज़ हो जाएंगे... अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को बीजेपी अपनी जीत के तौर पर अभी से प्रचारित कर रही है... ऐसे में 2024 का रण अब भगवान राम और हिंदुत्व के इर्द गिर्द ही होगा.