RSS का नया कार्यालय परिसर 'केशव कुंज' बनकर हुआ तैयार, जानें क्या है खासियत

New RSS Office: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बुधवार को दिल्ली में अपने नए कार्यालय परिसर 'केशव कुंज' का उद्घाटन किया. यह 5 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें टावर, पुस्तकालय, अस्पताल, ऑडिटोरियम और हनुमान मंदिर जैसी सुविधाएं हैं. इसका निर्माण 150 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.

auth-image
Princy Sharma

RSS New Headquater: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बुधवार को दिल्ली में अपने नए कार्यालय परिसर 'केशव कुंज' का उद्घाटन किया. यह विशाल और आधुनिक सुविधाओं से लैस परिसर 5 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसमें टावर, ऑडिटोरियम, पुस्तकालय, अस्पताल और हनुमान मंदिर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इस भवन का निर्माण 150 करोड़ की लागत से सार्वजनिक दान से हुआ है.

केशव कुंज का डिजाइन खासतौर पर कार्यक्रमों, प्रशिक्षण और बैठकों के लिए आदर्श रूप से तैयार किया गया है. इसमें एक बड़ा पुस्तकालय है, जो रिसर्च जैसी चीजों में मदद करेगा. इसके अलावा, ऑडिटोरियम में बड़े आयोजन हो सकेंगे और परिसर में पांच बिस्तरों वाला अस्पताल भी मौजूद है. चलिए इस वीडियो में RSS के नए कार्यालय परिसर 'केशव कुंज' के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

India Daily