Krishna Janmashtami 2025

Video: रतन टाटा की वो खास पल जो बन गई अनमोल यादें!

Ratan Tata: टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा जिंदगी में बहुत सारी शानदार उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं. वह सिर्फ सफल कारोबारी ही नहीं बल्कि खास लीडर भी हैं.

auth-image
India Daily Live


Ratan Tata: टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा जिंदगी में बहुत सारी शानदार उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं. वह सिर्फ सफल कारोबारी ही नहीं बल्कि खास लीडर भी हैं. कुछ दिन पहले ही रतन टाटा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान  उनके एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी कि उन्हें नॉर्मल हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया है. 

रतन टाटा का जन्म साल 1937 में पारसी टाटा परिवार में हुआ था. उनके पिता का नवल टाटा  और मां का सूनी टाटा है. रतन टाटा ने कम उम्र में ही पारिवारिक बिजनेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी. इसके साथ Cornell University से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन किया था. साल 1962 में उन्होंने टाटा ग्रुप में शामिल हो गए थे. धीरे-धीरे अपने हुनर और एक्सपीरियंस की मदद से उन्होंने तरक्की हासिल की. ऐसे में रतन टाटा को साल 1991 में ata Group की होल्डिंग कंपनी Tata Sons का चेयरमैन नियुक्त किया गया. 

India Daily