Bihar Assembly Elections 2025

Video: मणि शंकर अय्यर पर भड़क गए प्रमोद कृष्णम, कह दिया कुछ ऐसा कि...

Pramod Krishnam: कांग्रेस से निकाले जा चुके प्रमोद कृष्णम ने अब मणि शंकर अय्यर के बहाने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया है.

auth-image
India Daily Live

हाल ही में कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से थोड़ा संभलकर बात करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अय्यर के इस बयान के बाद उनकी और कांग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हो रही है. ऐसे मौके पर कांग्रेस से निकाले जा चुके प्रमोद कृष्णम ने भी मणि शंकर अय्यर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब भारत दुनिया में किसी से भी नहीं डरेगा, पाकिस्तान तो छोड़ो पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरेगा.

उन्होंने आगे कहा, 'भारत कांग्रेस के किसी भी नेता पर यकीन ही नहीं करता. मणि शंकर अय्यर भारत को डराना चाहते हैं. उस भारत को डराना चाहते हैं जिसका नेतृत्व एक निडर और निर्भीक नेता नरेंद्र मोदी जी के हाथ में है. मणि शंकर अय्यर जी को मैं एक सलाह देना चाहता हूं कि वह ये बात राहुल जी को समझाएं, हो सकता है कि उन पर कुछ असर हो सकता है.'

प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस के लोग यह भी कह दें कि देश की महिलाओं को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे तब भी कोई उनकी बात पर यकीन नहीं करेगा.

India Daily