PM Modi in Rajya Sabha: हमारा Tax हमारा Money कहने वाले लोगों के PM Modi ने लगाई जबरदस्त लताड़
PM Modi in Rajya Sabha: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. देश को तोड़ने के लिए यह कैसे-कैसे नैरेटिव चलाया जा रहा है. लगातार देश को भीतर से तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हमारा टैक्स-हमारा पैसा, हमारी वैक्सीन-तुम्हारी वैक्सीन ये क्या भाषा बोली जा रही है.