बेडरूम से बंगाल तक खुफिया सुरंग! वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

मो. सद्दाम ने बेडरूम से बांग्लादेश के बॉर्डर तक बनाई खुफिया सुरंग. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सुरंग कंक्रीट से बनी है और इसका एक छोर आरोपी सद्दाम सरदार के घर के भूमिगत कमरे में खुलता है, जबकि दूसरा छोर घर के पीछे बहने वाली नहर से जुड़ा है.

auth-image
India Daily Live

 

पश्चिम बंगाल पुलिस को फर्जी सोने की मूर्तियों से जुड़े एक मामले की जांच करते हुए दक्षिण 24 परगना जिले के कुल्ताली में आरोपी के घर में खुफिया सुरंग मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सुरंग कंक्रीट से बनी है और इसका एक छोर आरोपी सद्दाम सरदार के घर के भूमिगत कमरे में खुलता है, जबकि दूसरा छोर घर के पीछे बहने वाली नहर से जुड़ा है.


यह नहर सुंदरबन में बहने वाली मातला नदी से जुड़ती है, जिसके पास भारत-बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है. बरुईपुर पुलिस जिले के एक अधिकारी ने बताया सद्दाम और उनका भाई सैरूल कई मामलों में आरोपी हैं और यह शक है कि पुलिस के छापे पड़ने पर भागने के लिए उनके घर में यह सुरंग बनाई गई थी.

उन्होंने यह भी बताया कि वह संभावित खरीदारों को यह कहकर लुभाता था कि उनके पास सोने की सलाखें और मूर्तियां हैं जिन्हें वह सस्ते दामों पर बेचना चाहता है. वह उन्हें फर्जी सोने की वस्तु दिखाता था. एक बार जब खरीदार आते थे, तो सद्दाम उन लोगों को एक अलग जगह ले जाता था और उन पर हमला करके उनके सारे सामान छीन लेता था.
India Daily