Maulana Tauqeer Raza का Video Viral, देखें- क्यों मांग रहे हैं माफी 

Tauqeer Raza Viral Video: मौलाना तौकीर रज़ा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. भड़काऊ बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले Maulana Tauqeer Raza इस वीडियो में कह रहे हैं कि गुनाह हुआ है और मांफी मांगता हूं. वीडियो में वो अपने लोगों को से एकजुट रहने की अपील कर रहे हैं. साथ ही कहते दिख रहे हैं कि अगर उनसे कोई गुनाह हुआ है तो वो दिल से माफी मांगतें हैं.   

India Daily Live