Pawan Singh News: पवन सिंह फिर लड़ेंगे चुनाव, इस सीट से किया बड़ा ऐलान

Pawan Singh Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है. राजनीतिक दलों और नेताओं ने चुनावी तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार की सियासी जंग में इस बार भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी कूदेंगे. पवन सिंह ने जहां पहले बीजेपी की टिकट पर आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, वहीं अब उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कही है.

India Daily Live

Pawan Singh: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था. हालांकि, टिकट मिलने के बाद उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए चुनाव ना लड़ने की बात कही थी लेकिन अब खबर है कि पवन सिंह का मन एक बार फिर बदल चुका है और वह चुनाव लड़कर सांसद बनने की तैयारी में हैं.

पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ओर से जारी लिस्ट में पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से मैदान में उतारा गया था. बता दें कि आसनसोल सीट से वर्तमान में अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के सांसद हैं.