'UP-बिहार के लोगों...', हिंदी भाषा को लेकर ये क्या बोल गए राज ठाकरे, Video
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले उद्धव और राज ठाकरे ने संयुक्त रैली कर BJP पर नकली हिंदुत्व का आरोप लगाया. राज ठाकरे ने भाषा विवाद उठाते हुए कहा कि हिंदी थोपने से पहचान, जमीन और स्थानीय अधिकार खतरे में पड़ेंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने रविवार को स्थानीय निकाय चुनावों से पहले एक संयुक्त रैली की. एकता का यह दुर्लभ नजारा तब देखने को मिला जब दोनों नेताओं ने BJP की कड़ी आलोचना की, उस पर नकली हिंदुत्व को बढ़ावा देने और मुंबई को खतरे में डालने का आरोप लगाया.
भाषा विवाद को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि हिंदी महाराष्ट्र की भाषा नहीं है. उन्होंने साफ किया कि उन्हें किसी भी भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन दूसरों पर हिंदी थोपने के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्रवासी महाराष्ट्र आ रहे हैं और स्थानीय लोगों के अवसर छीन रहे हैं, साथ ही कहा कि अगर जमीन और भाषा खो जाएगी, तो पहचान भी खो जाएगी.