Video: तेज भूकंप से कांपी जम्मू-कश्मीर की धरती, 5.8 रही तीव्रता

आज, 12 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है.

Princy Sharma

Jammu-Kashmir Earthquake: आज, 12 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है. इसके झटके पाकिस्तान कई हिस्सों में भी महसूस किए हैं. भूकंप के कारण  लोग डर के मारे घरों और ऑफिस बाहर निकल आए.

श्रीनगर और कश्मीर घाटी के कई अन्य हिस्सों में, निवासियों ने बताया कि फर्नीचर हिल गया और खिड़कियां हिलने लगीं. कई लोगों ने सुरक्षा उपाय के तौर पर इमारतों को खाली कर दिया, हालांकि सीमा के दोनों ओर से किसी भी तरह के नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.