हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, उदयपुर जा रही थी ट्रेन; Video

हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. अब एक और डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन के इंजन में आग लगती दिख रही है. यह घटना कर्नाटक के बेंगलुरु की बताई जा रही है, जहां उदयपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई.

Princy Sharma

Humsafar Express Train: हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. अब एक और डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन के इंजन में आग लगती दिख रही है. यह घटना कर्नाटक के बेंगलुरु की बताई जा रही है, जहां उदयपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई.

जैसे ही इंजन से धुआं उठता देखा गया, यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन को तुरंत रोका गया और रेलवे प्रशासन को जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। राहत की बात ये रही कि आग समय रहते बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.