Bigg Boss 19 IND Vs SA

TMC vs BJP 2026: बंगाल में बाबरी की छाया: मस्जिद की नींव VS गीता का पाठ"

पश्चिम बंगाल में 'बाबरी' पर सियासी तूफान! TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद के नाम पर मस्जिद की नींव रखी, तो वहीं कोलकाता में 5 लाख लोगों का गीता पाठ। क्या ये 2026 चुनाव की जंग है?

Hemraj Singh Chauhan

 पश्चिम बंगाल में राजनीति और धर्म की आग ने एक बार फिर सुलगना शुरू कर दिया है. एक तरफ बाबरी मस्जिद की याद ताजा कराने वाली मस्जिद की नींव, दूसरी तरफ लाखों हिंदुओं का गीता पाठ. क्या ये महज संयोग है  या फिर 2026 विधानसभा चुनाव की सियासी तैयारी है?

कबीर ने साफ ललकारा कि वो नई पार्टी बनाएंगे, 100 से ज्यादा सीटों पर लड़ेंगे, और AIMIM से गठबंधन की बात भी की. TMC ने उन्हें दो दिन पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन कबीर ने कहा कि 'मैं BJP का B-टीम नहीं, बल्कि मुसलमानों का सच्चा सिपाही हूं!' . वहीं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने इसे ममता बनर्जी की गुप्त साजिश बताया.