'MSP पर मिलेगी खुशखबरी,टैक्स दरों में कटौती' क्या बजट से पूरी होगी अन्नदाताओं की आस?

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार इस बार के बजट में पीएम किसान निधि सम्मान योजना के दायरे को बढ़ा सकती है. इसके साथ ही कुछ और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जो किसानों के हित में हो. खबर है कि किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपये कर सकती है.

auth-image
India Daily Live

 

23 जुलाई को देश का बजट पेश होने वाला है. सभी की नजर से बजट पर अटकी हुई है. ऐसे में इस बजट से देश के किसानों को भी काफी उम्मीद है. मोदी सरकार लगातार किसानों के हित में फैसले लेती आ रही है. अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर इस बार किसान के हिस्से में क्या-क्या मिलता है. किसान सम्मान बढ़ेगी या MSP पर मिलेगी खुशी.

यह तो 23 जुलाई को स्पष्ट हो जाएगा क्योंकि इस दिन देश का बजट आने वाला है. जिसको लेकर हर वर्ग के अलावा किसानों को भी काफी उम्मीद है. अन्नदाताओं को आशा है कि है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में कोई बड़ा फैसला ले सकती है. जानकारी के मुताबिक सरकार पीएम किसान निधि सम्मान योजना को बढ़ा सकती है. इसके साथ ही कुछ और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. किसान सम्मान निधि योजना को 6 हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपये कर सकती है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दायरा भी बढ़ सकता है. प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना की राशि, क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने की भी उम्मीद की जा रही है, टैक्स दरों में भी कटौती संभव है. इन सब के अलावा ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल को लेकर भी प्रोग्राम की बात हो सकती है. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में नई टेक्नोलाजी को लेकर घोषणा हो सकती है.

 
India Daily