रिश्वत की गाड़ी अब EMI पर आई, सामने आया करप्शन का बड़ा कारोबार
Bribery schemes: गुजरात में भ्रष्टाचार एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार एक विचित्र वजह से. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Gujarat Anti-Corruption Bureau) के अनुसार, राज्य में भ्रष्ट सरकारी अधिकारी रिश्वत लेने के लिए एक नए तरीके अपना रहे हैं, जिसे भ्रष्टाचार में "सहानुभूति" (empathy) कह सकते हैं.
Bribery schemes: गुजरात में भ्रष्टाचार एक नया रूप ले रहा है, जो सुनने में तो विरोधाभासी लगता है, लेकिन बेहद खतरनाक है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Gujarat Anti-Corruption Bureau) के मुताबिक, राज्य के कुछ भ्रष्ट सरकारी अधिकारी रिश्वत लेने के मामले में एक नया तरीका अपना रहे हैं, जिसे "रियायती भ्रष्टाचार" (Empathy in corruption) कहा जा सकता है.
गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Gujarat Anti-corruption Bureau) की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के भ्रष्ट अधिकारी अब एक तरफ तो रिश्वत मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नागरिकों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने के लिए किस्तों में रिश्वत लेने का "नया" तरीका अपना रहे हैं. यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन ये भ्रष्ट अधिकारी बैंक लोन की तरह रिश्वत ले रहे हैं. यानी एकमुश्त रकम मांगने के बजाय, रिश्वत की राशि को कई किस्तों में बांट देते हैं.