Delhi: Ram Mandir को लेकर इस चाय वाले की अनोखी भक्ति, मुफ्त में बांट रहा चाय

Delhi: राम मंदिर निर्माण के बाद लोग अलग अलग तरह से भक्ति दिखा रहे हैं। नोयडा में एक चाय वाले ने दुकान बंद करके लोगों को मुफ्त में चाय पिला रहे हैं। मूलतः बिहार के रहने वाले संतोष तिवारी सालों से चाय की दुकान लगा रहे हैं। भगवान राम की भक्ति ऐसी कि लोगों मुफ्त में चाय पिला रहे हैं। हमारे संवाददाता आदित्य कुमार की यह रिपोर्ट देखिए।

auth-image
Vineet Kumar
India Daily