Ayodhya Ram Mandir: मोदी के स्वागत में अयोध्या में उतरेगा त्रेतायुग!
22 जनवरी.. वो तारीख.. जब रामभक्तों का सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा.. जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.. जब श्री राम गर्भ गृह में विराजेंगे.. तो इसके लिए पूरी अयोध्या नगरी सज चुकी है..