CM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया बड़ा एलान, असम में लव और लैंड जिहाद के खिलाफ बनेंगे 2 कानून
CM Himanta Biswa Sarma: रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘लव जिहाद’ और लैंड जिहाद को लेकर बड़ा एलान किया है. ख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि ‘लव जिहाद’ और लैंड जिहाद रोकने के लिए असम सरकार दो कानून लाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि बहुत जल्दी ही इसे लेकर विधानसभा में विधेयक लाकर कानून बनाया जाएगा. लव जिहाद करने वालों को उम्रकैद की सजा दी जाएगी.
Love Jihad: रविवार (4 अगस्त) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दो बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार बहुत जल्द ‘लव जिहाद’ के मामलों में आजीवन कारावास का कानून लाएगी. दरअसल, बिस्वा सरमा ने यह ऐलान रविवार को गुवाहाटी में असम बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में BJP नेताओं के साथ बात करते हुए किया था. उन्होंने जानकारी दी कि बहुत जल्दी ही इसे लेकर विधानसभा में विधेयक लाकर कानून बनाया जाएगा.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमने चुनाव के दौरान 'लव जिहाद' के बारे में बात की थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, "असम सरकार Land Jihad और Love Jihad को रोकने के लिए दो कानून ला रही है. अगर कोई मुस्लिम हिंदू की संपत्ति खरीदना चाहता है या कोई हिंदू मुस्लिम की संपत्ति खरीदना चाहता है, तो उसे सरकारी अनुमति लेनी होगी. लव जिहाद करने वालों को उम्रकैद की सजा दी जाएगी.