IND Vs SA

LoC पर टेंशन बढ़ी, 12 साल पहले हमले को दोहराने की कोशिश में पाकिस्तान, सेना सर्तक

Pok में सेना की निगरानी बढ़ाई गई है. पाकिस्तान के बैट हमले के बाद पूरे इलाके में सेना सतर्क है. वहीं कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल पर टेंशन बढ़ गई है. आशंका है कि LoC पर जल्द युद्धविराम टूट सकता है

India Daily Live

 

जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देने में नाकामयाब होने के बाद पाकिस्तान की आर्मी के नापाक मंसूबे अब खुलकर सामने आ गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब भारतीय सेना आतंकवादियों को चुन-चुन कर निशाना बना रहे हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान आर्मी की बार्डर एक्शन टीम यानी BAT हरकत में आ गई है. सूत्रों के अनुसार उसके हमले को भी नाकाम करने के बाद पाकिस्तान की सेना नियंत्रण रेखा यानी LoC पर बड़े हमला का साजिश रच रही है. कुपवाड़ा में BAT की नाकाम कोशिश के बाद पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.  

सूत्रों के कहना है कि पाकिस्तान की आक्रमकता से नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने की संभावना है. वहीं पाकिस्तान सेना के BAT की कार्रवाई से साबित होता है कि पाकिस्तान DGMOs द्वारा 2021 में किए गए युद्ध विराम समझौते का पालन करने के लिए इच्छुक नहीं हैं. पाकिस्तान की आक्रामक तैनाती के बाद भारत की जवाबी तैनाती भी हुई है. पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नापाक करने के लिए Loc पर सेना उच्चतम ऑपरेशन अलर्ट बनाए हुए है.

Pok में सेना की निगरानी बढ़ाई गई है. पाकिस्तान के बैट हमले के बाद पूरे इलाके में सेना सतर्क है. वहीं कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल पर टेंशन बढ़ गई है. आशंका है कि LoC पर जल्द युद्धविराम टूट सकता है.