सावधान! सिगरेट पीने से होती हैं ये गंभीर बीमारियां, तुरंत छोडे बुरी आदत
सिगरेट पीना जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके बावजूद दुनियाभर में करोड़ों लोग धूम्रपान करते हैं. लेकिन सिगरेट पीने से शरीर को क्या नुकसान होते हैं अगर डॉक्टर की जुबानी ये जान लेंगे तो शायद कई स्मोकर्स आज ही सिगरेट छोड़ देंगे.
Smoking Health Tips: सिगरेट पीना जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके बावजूद दुनियाभर में करोड़ों लोग धूम्रपान करते हैं. लेकिन सिगरेट पीने से शरीर को क्या नुकसान होते हैं अगर डॉक्टर की जुबानी ये जान लेंगे तो शायद कई स्मोकर्स आज ही सिगरेट छोड़ देंगे. एक डराने वाला आंकड़ा ये है कि दुनिया स्विट्जरलैंड, बेलारूस, ऑस्ट्रिया, इजराइल, हंगरी जैसे कई ऐसे देश हैं जिनकी आबादी करीब 8 मिलियन यानी 90 लाख से अधिक है और इतनी आबादी हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गंवाती है.
दुनियाभर में तंबाकू का सेवन अलग-अलग तरीके से किया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक तंबाकू हर साल दुनिया में 80 लाख से ज्यादा लोगों की जान लेता है. इनमें करीब 13 लाख नॉन-स्मोकर होते हैं. WHO के आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 में दुनिया की 22.3% आबादी तंबाकू का सेवन करती थी. जिनमें 36.7% पुरुष और 7.8% महिलाएं हैं. WHO की मानें तो सिगरेट पीना दुनिया भर में तंबाकू के इस्तेमाल का सबसे आम रूप है.