Mobile Addiction: मोबाइल की लत बच्चों के लिए हो सकती है खतरनाक? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
आज के समय में मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल केवल हमारी सेहत को नहीं, बल्कि हमारे दिमाग और व्यवहार को भी नुकसान पहुंचा रहा है. बड़े ही नहीं, अब तो छोटे बच्चे भी मोबाइल के आदी हो गए हैं.
Mobile Phone Addiction: आज के समय में मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल केवल हमारी सेहत को नहीं, बल्कि हमारे दिमाग और व्यवहार को भी नुकसान पहुंचा रहा है. बड़े ही नहीं, अब तो छोटे बच्चे भी मोबाइल के आदी हो गए हैं. कई बार माता-पिता बच्चों से मोबाइल छुड़वाना चाहते हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी बच्चे मानते नहीं हैं. मोबाइल की लत से बच्चों में चिड़चिड़ापन, अकेलापन. नींद की कमी और पढ़ाई से मन हटना जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं.
बच्चों को मोबाइल से दूर रखना आसान नहीं है, लेकिन थोड़ा धैर्य, समय और प्यार से यह मुमकिन है अगर आप रोजाना थोड़ी कोशिश करें, तो धीरे-धीरे बच्चा मोबाइल से दूर होकर असली दुनिया से जुड़ना सीख जाएगा.