रवीना टंडन ने शिरडी में किए साईं बाबा के दर्शन, पिता की याद में किया खास पूजन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन हाल ही में शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचीं और साईं बाबा के दर्शन किए. अभिनेत्री ने मंदिर के भीतर पूजा-अर्चना की और साईं बाबा की मूर्ति के सामने प्रार्थना की. इस दौरान रवीना नीले और सफेद फ्लोरल सलवार-कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Princy Sharma

Raveena Tandon Visits Shirdi Temple: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन हाल ही में शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचीं और साईं बाबा के दर्शन किए. अभिनेत्री ने मंदिर के भीतर पूजा-अर्चना की और साईं बाबा की मूर्ति के सामने प्रार्थना की. इस दौरान रवीना नीले और सफेद फ्लोरल सलवार-कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ था, जिससे उनकी सादगी और निखरकर सामने आई.

मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने रवीना का सम्मान करते हुए उन्हें साईं बाबा की एक मूर्ति और लाल रंग की शॉल भेंट की.  सूत्रों के मुताबिक, रवीना टंडन ने यह यात्रा अपने पिता स्वर्गीय रवि टंडन की याद में की, जिनका निधन हुए लगभग एक साल होने वाला है. रवि टंडन और उनका परिवार साईं बाबा के बड़े भक्त रहे हैं. उनके घर में साईं बाबा की एक बड़ी संगमरमर की मूर्ति भी स्थापित है.