‘क्या बड़ी बात है…’, अक्षय कुमार के साथ अपनी टूटी सगाई पर क्या बोलीं रवीना टंडन

हाल ही एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से अपनी टूटी सगाई पर तोड़ी चुप्पी. वीडियो में जानें उन्होंने क्या कहा.

Princy Sharma

मुंबई: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में सेलिब्रिटीज हमेशा लोगों की नजरों में रहते हैं. चाहे वो उनके किसी बयान के लिए हो, उनके आपसी रिश्ते के लिए हो, या उनके पहनावे के लिए. सेलिब्रिटीज जो कुछ भी करते हैं वो सुर्खियां बन जाता है और कभी-कभी, भले ही वे किसी खास स्थिति से आगे बढ़ गए हों, उनके फैंस अभी भी अटके रह जाते हैं. ऐसी ही एक कहानी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की है. रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक समय रोमांटिक रिश्ते में थे. 

जल्द ही उनकी प्रेम कहानी ने एक गंभीर मोड़ ले लिया और दोनों ने सगाई कर ली.  हालांकि, चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं और आखिरकार उनकी सगाई टूट गई. हालांकि, आज भी रवीना का नाम अक्षय कुमार के साथ सुर्खियों में आता रहता है, जिसे अभिनेत्री मानती हैं कि यह बात उन्हें आज भी हैरान करती है. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए, रवीना ने बताया कि आज वह इससे कैसे निपटती हैं. चलिए जानते हैं इस वीडियो में.