252 करोड़ के ड्रग केस में फंसे ओरी, मुंबई पुलिस ने भेजा समन; जानें पूरा मामला
एक बार फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि चर्चे में हैं. इस बार वह 252 करोड़ रुपये के ड्रग केस में उनका नाम सामना आया है.
मुंबई: बॉलीवुड पार्टियों और स्टार्स के बीच अपनी पहचान बना चुके मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार किसी ग्लैमरस इवेंट की वजह से नहीं, बल्कि 252 करोड़ रुपये के ड्रग केस में उनके नाम की वजह से. हाल ही में खबर आई है कि मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने ओरी को समन भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें गुरुवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए यूनिट के ऑफिस में पेश होने को कहा गया है.
सूत्रों के मुताबिक, एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने ओरी को ऑफिशियली समन भेजा है. हालांकि, पुलिस ने अभी यह साफ नहीं किया है कि उनका नाम इस बड़े ड्रग रैकेट से किस आधार पर जोड़ा गया है. हालांकि, मामले की सेंसिटिविटी को देखते हुए ANC कोई भी ऑफिशियल कमेंट करने से बच रही है.