नुसरत भरूचा के महाकालेश्वर मंदिर जाने पर भड़के मौलवी, एक्ट्रेस के खिलाफ जारी किया फतवा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती कर पूजा-अर्चना की. इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फतवा जारी किया.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हाल ही में मंगलवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर गईं. उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और मशहूर भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. मंदिर दौरे की तस्वीरें और वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. हालांकि, उनके इस दौरे से अब एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेली ने नुसरत भरूचा के खिलाफ फतवा जारी किया है.
उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म की धार्मिक परंपराओं का पालन करना इस्लामी शिक्षाओं के खिलाफ है. मौलाना के अनुसार, नुसरत ने देवता को जल चढ़ाने, आशीर्वाद लेने, खुद को शॉल से ढकने और माथे पर तिलक लगाने जैसी रस्में निभाईं. उन्होंने कहा कि शरिया कानून के तहत ऐसे काम पाप माने जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम इन प्रथाओं की इजाज़त नहीं देता है और एक्ट्रेस से पश्चाताप करने और कलमा पढ़ने को कहा.