Bigg Boss 19

'मैं हैरान हूं...' L&T के चेयरमैन पर आगबबूला हुईं दीपिका पादुकोण, कह डाली ये बड़ी बात

Deepika Padukone On L&T Chairman: हाल ही में Larsen & Toubro (L&T) के चेयरमैन ऑफिस के कार्यस्थल के नियम पर अपने बयान से विवाद खड़ा किया है. उन्होंने कहा था कि वह अपने कर्मचारियों से रविवार को भी काम करने की उम्मीद रखते हैं. इस पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मेंटल हेल्थ का साथ देते हुए फीडबैक दिया है.

Princy Sharma

Deepika Padukone On L&T Chairman: हाल ही में Larsen & Toubro (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ऑफिस के कार्यस्थल के नियम पर अपने बयान से विवाद खड़ा किया है. उन्होंने कहा था कि वह अपने कर्मचारियों से रविवार को भी काम करने की उम्मीद रखते हैं. इस पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मेंटल हेल्थ का साथ देते हुए फीडबैक दिया है. दीपिका ने पत्रकार फाये डीसूजा के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'इतने उच्च पद पर बैठे लोग ऐसे बयान दे रहे हैं. यह देखकर हैरान हूं.  #MentalHealthMatters' एक कर्मचारी सेशन के दौरान सुब्रह्मण्यन ने यह बताया कि क्यों L&T अपने कर्मचारियों से शनिवार को भी काम करवाता है, जो अब कई कंपनियों में सामान्य नहीं रहा है.

एक वीडियो में Subrahmanyan ने कहा, 'मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम करने के लिए नहीं कह सकता. अगर मैं आपको रविवार को काम करने के लिए कह सकता, तो मुझे और खुशी होती क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं.' फिर उन्होंने कर्मचारियों से पूछा, 'घर पर बैठकर क्या करते हो? आप कितनी देर अपनी पत्नी को देख सकते हो? आओ, ऑफिस आओ और काम शुरू करो.' इस बयान को सुनकर कई लोगों ने आलोचना की, क्योंकि यह टिप्पणियां उनकी भाषा और संदर्भ के लिए विवादित मानी गईं.