menu-icon
India Daily
share--v1

Armaan Malik ने विशाल पांडे को क्यों कहा 'चमचा' और 'मच्छर', जानें सच्चाई

auth-image
India Daily Live
 

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस में आए दिन कुछ न कुछ हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहता है. अभी हाल ही में अरमान मलिक की विशाल पांडे से भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी. दरअसल, अरमान मलिक ने विशाल से कहा कि उनको कच्ची रोटी न दें. इसको सुनते ही विशाल अरमान पर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि ऐसा ही होगा. इसके बाद विशाल उनसे पूछते हैं कि क्या वो काम नहीं कर रहे हैं जिसपर अरमान कहते हैं कि उन्होंने केवल झाड़ू लगाई है.

विशाल अरमान की इस बात को सुनते ही गुस्से से लाल हो जाते हैं. इसके बाद विशाल अरमान से कहते हैं 'मैं किसी के बाप का नौकर नहीं हूं'. जिसके बाद अरमान विशाल को मच्छर और चमचा कहते हैं. फिर विशाल कहते हैं कि 'ऐसा कटूंगा कि डेंगू से तिलमिला जाओगे'.

शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार पोलोमी दास, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, सना मकबूल, वड़ा पाव गर्ल उर्फ​​चंद्रिका दीक्षित, दीपक चौरसिया, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, विशाल पांडे, नैजी, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना सुल्तान खान ने हिस्सा लिया है.