Arvind Kejriwal Aap Crime News India News Wasim Akram Prithvi Shaw Cancer

निवेशकों को तोहफा देने जा रही ये कार कंपनी, हर शेयर पर देगी 125 रुपये का डिविडेंड

Share Market: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने अपने निवेशकों को तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. यह कंपनी हर शेयर पर 125 रुपये का फाइनल डिविडेंट देने जा रही है. इस कंपनी के इतिहास का यह अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड माना जा रहा है. 

pexels
India Daily Live
LIVETV

Share Market: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने इंवेस्टर्स को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. इसके चलते यह कंपनी हर शेयर पर 125 रुपये का फाइनल डिवेडेंड देने जा रही है. कंपनी ने अपने अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है. मारुति  सुजुकी की यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए होगा. 

शुक्रवार को मारुति सुजुकी के शेयर 12687.05 रुपये के प्राइस पर बंद हुए हैं. इस कंपनी के शेयर्स का 52 हफ्ते का हाई 13066.85 और कंपनी के शेयर्स का 52 हफ्ते का लो 8470 रुपये है. 

कंपनी को हुआ 3878 करोड़ का मुनाफा

31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 3878 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले समान अवधि में हुए मुनाफे की तुलना में यह 48 प्रतिशत अधिक है. इसी टाइम पीरियड में मारुति सुजुकी को 2624 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. 

मार्च 2024 की तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 38,235 करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल इसी टाइम पीरियड में हुए मुनाफे के मुकाबले 19.3 प्रतिशत अधिक है. जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही के दौरान कंपनी का सेल्स वॉल्यूम 13.4 प्रतिशत तक बढ़ा है. इस तिमाही में कंपनी ने 5.84 लाख गाड़ियां बेची हैं. इसी समयान्तराल में कंपनी ने बीते साल 5.14 लाख कारों की बिक्री की थी. 

शेयर प्राइस में हुआ जबरदस्त मुनाफा

इस कंपनी के शेयर प्राइस में 1 साल के भीतर अच्छी तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर बीते 1 साल में 49 प्रतिशत तक चढ़ गए हैं. इस कंपनी के शेयर 27 अप्रैल 2023 को 8541.75 रुपये पर थे. यह 26 अप्रैल 2024 को 12687.87 रुपये पर बंद हुए. साल 2024 में अब तक मारुति के शेयर प्राइस में 24 प्रतिशत तक की तेजी आई है. साल की शुरुआत 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 10281.75 रुपये पर थे. अब ये 12687.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं. 

Disclaimer : शेयर बाजार वित्तीय जोखिमों के अधीन है.theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. इस कारण किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें.

Also Read